सिमरिया : प्रखंड के कसारी के चोरबोरा जंगल में पुलिस ने अभियान चला कर आठ एकड़ में लगी पोस्ते की खेती नष्ट की गयी. यह अभियान में इंस्पेक्टर टी बागे, थाना प्रभारी केके चौधरी व रेंजर उमेश प्रसाद के नेतृत्व में चलाया गया. पोस्ते की खेती रैयती व वन भूमि में की गयी.
ट्रैक्टर चला कर पोस्ते की नष्ट की गयी. पुलिस ने बताया की बड़े पैमाने पर पोस्ते की खेती की गयी थी. इंस्पेक्टर ने कहा कि लोग पोस्ते की खेती कर जहर घोलने का काम कर रहे है. जहां-जहां पोस्ते की खेती की गयी है, वहां अभियान चलाकर उसे नष्ट किया जायेगा. उन्होंने बताया कि लावालौंग, कुंदा, प्रतापपुर, हंटरगंज के तस्कर सक्रिय है.
16 लोगों पर मामला दर्ज: चोरबोरा जंगल में पोस्ता की खेती करनेवाले 16 लोगों पर थाना में मामला दर्ज किया गया. इसमें राम जतन गंझू, दाशो गंझू, कैला गंझू, गणेश गंझू, रामवतार गंझू, धनेश्वर गंझू, ढुमा गंझू, उमेश गंझू, नरेश गंझू, लखन गंझू, संजय गंझू, सुरज गंझू, जगदीश गंझू, गणेश गंझू, सुरेंद्र गंझू समेत एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. सभी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.
चतरा. वन विभाग व पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त अभियान चला कर छह एकड़ में लगी पोस्ते की खेती नष्ट की. प्रखंड के रतनाग, रिजहाडीह, बंदारू, सरहचिया समेत अन्य गांव में पोस्ते नष्ट किये गये.