19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी तरीके से हो रही है छात्रवृत्ति की निकासी

चतरा: जिले में अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के नाम पर छात्रवृत्ति की निकासी फर्जी तरीके से की जा रही है. यह खेल कई वर्षों से चल रहा है. अबतक लाखों रुपये की निकासी की जा चुकी है. इस बात का खुलासा बुधवार को उस वक्त हुआ जब जिला कल्याण पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने छात्रवृत्ति के लिए दिये […]

चतरा: जिले में अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के नाम पर छात्रवृत्ति की निकासी फर्जी तरीके से की जा रही है. यह खेल कई वर्षों से चल रहा है. अबतक लाखों रुपये की निकासी की जा चुकी है. इस बात का खुलासा बुधवार को उस वक्त हुआ जब जिला कल्याण पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने छात्रवृत्ति के लिए दिये गये आवेदन की जांच करने सिमरिया पहुंचे. जांच के दौरान इस विद्यालय के नाम पर छात्रवृत्ति के लिए दिये गये आवेदन गलत पाये गये. सिमरिया के आदर्श पब्लिक स्कूल के नाम पर 185 अल्पसंख्यक विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति के लिए कल्याण विभाग को आवेदन दिया गया था.

स्कूल के प्राचार्य राजेश प्रताप ने डीडब्ल्यूओ को बताया की छात्रवृत्ति के लिए किसी तरह का कोई आवेदन नहीं दिया गया है. न ही इतनी संख्या में अल्पसंख्यक बच्चे उसके विद्यालय पढ़ते है. डीडब्ल्यूओ ने टंडवा में भी एक स्कूल के नाम पर दिये गये आवेदन की जांच की. वहां भी गलत पाया गया. उन्होंने बताया कि पांच सौ से अधिक स्कूल से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन दिया गया है, जिसकी जांच की जा रही है.
जांच के दौरान स्कूल का गलत ढंग से इस्तेमाल किया जा रहा हैं. सूत्रों का कहना है कि जो बच्चा आज तक स्कूल नहीं गया, उसके नाम पर भी छात्रवृत्ति की निकासी की गयी. मैट्रिक के बाद इंजीनियरिंग, मेडिकल के लिए लाखों रुपये की गलत ढंग से निकासी की गयी है. पांच वर्ष में सबसे अधिक राशि की निकासी हुई है. अल्पसंख्यक बच्चों के नाम पर छात्रवृत्ति की राशि की निकासी करनेवाला गिरोह सक्रिय है.

कई अल्पसंख्यक छात्रों ने बताया कि सही में विद्यालय में पढ़नेवालों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है. छात्रों ने उपायुक्त से मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. मालूम हो की एक नवंबर की रात विकास भवन में आग लगी थी, जिसमें कल्याण विभाग समेत चार विभाग के कार्यालय का दस्तावेज राख हो गया था. इसके पीछे छात्रवृत्ति घोटाला बताया जा रहा है. मुख्य सचिव द्वारा गठित टीम इसकी जांच कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें