35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव की भलाई के लिए हुआ था प्रभु यीशु का जन्म

चतराः गुड फ्राइडे के मौके पर शुक्रवार को संत तेरेसा चर्च में प्रभु यीशु की याद में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया़ सभा में जिले के विभिन्न गांवों से काफी संख्या में ईसाई धर्मावलंबियों ने भाग लिया़ इस मौके पर लोगों ने प्रभु यीशु के उपदेशों का पालन करने का संकल्प लिया़ फादर विजय […]

चतराः गुड फ्राइडे के मौके पर शुक्रवार को संत तेरेसा चर्च में प्रभु यीशु की याद में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया़ सभा में जिले के विभिन्न गांवों से काफी संख्या में ईसाई धर्मावलंबियों ने भाग लिया़ इस मौके पर लोगों ने प्रभु यीशु के उपदेशों का पालन करने का संकल्प लिया़ फादर विजय टेटे व फादर टोनी ने यीशु की जीवनी व उनके उपदेशों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला़

फादर विजय टेटे व फादर टोनी ने कहा कि प्रभु यीशु का जन्म मानवों की भलाई के लिए हुआ था़ उन्होंने अपने जीवन काल में ऊंच-नीच व भेद-भाव भुला कर सभी का कल्याण किया़ इस मौके पर प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाये जाने से संबंधित दृश्य प्रस्तुत किया गया़ इस दृश्य को देख कर सभा में उपस्थित सभी ईसाई धर्मावलंबियों की याद एक बार पुन: ताजा हो गयी.चर्च परिसर में प्रभु यीशु की बनी सभी प्रतिमाओं का दर्शन लोगों ने घूम-घूम कर किया. साथ ही कई लोगों ने फादर से सभी प्रतिमाओं के बारे में जानकारी ली़ इस मौके पर फादर ने उपस्थित लोगों के जीवन में खुशहाली को लेकर ईश्वर से प्रार्थना की़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें