तिलक की मौत के बाद मृतक परिजन शव को लेकर थाना पहुंचे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. जानकारी के अनुसार दो पक्ष के एक-एक लोगों को प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत आवास मिला है, जिसका निर्माण में वे लोग लगे हुए थे. इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. मारपीट में तिलक भुइयां, रामेश्वर भुइयां, नरेश भुइयां, जितेंद्र भुइयां, नीरज भुइयां, रानंज भुइयां, धानो देवी व आकाश कुमार घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज इटखोरी स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल तिलक भुइयां को रिम्स तथा नरेश भुइयां काे हजारीबाग ले जाया गया. रिम्स में इलाज के दौरान तिलक भुइयां की मौत हो गयी.
इसमें सकेंद्र भुइयां, राजू भुइयां, संचित भुइयां, राजेश भुइयां, अजीत भुइयां, सुजीत भुइयां व झल्लू देवी का नाम शामिल है. वही दूसरे पक्ष के राजू भुइयां ने भी आवेदन देकर आठ लोगों पर मामला दर्ज कराया है. इसमें तिलक भुइया, शंभु भुइयां, रामेश्वर भुइयां, नरेश भुइयां, जितेंद्र भुइयां, नीरज भुइयां, मनीष भुइयां व हिमांशु भुइयां का नाम शामिल है.