22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमरिया : उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व संपन्न

सिमरिया : शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी छठ महापर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. व्रतियों ने छठ घाट पहुंच कर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. छठ घाटों में भगवान सूर्य को अर्घ्य के बाद पूजा-अर्चना की. प्रसाद वितरण किया गया. प्रखंड के बानासाडी तालाब, सिमरिया के मानत नदी के अलावे गांवों में स्थित […]

सिमरिया : शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी छठ महापर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. व्रतियों ने छठ घाट पहुंच कर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. छठ घाटों में भगवान सूर्य को अर्घ्य के बाद पूजा-अर्चना की. प्रसाद वितरण किया गया.
प्रखंड के बानासाडी तालाब, सिमरिया के मानत नदी के अलावे गांवों में स्थित स्थानीय छठ घाटों में छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. छठ घाट रात भर छठ के गीतों से गूंजते रहे. छठ को देखते हुए गुरुवार से भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी थी. इसके अलावे शिला, चौपे, बिरहु, ईचाकखुर्द, बगरा, जबडा, सलगी, नवादा समेत कई पंचायत में छठ धूमधाम से हुई
लावालौंग में बड़ी संख्या में लोग अर्घ्य देने पहुंचे
लावालौंग. सूर्य उपासना का पर्व शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित के साथ छठ महापर्व शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. भगवान को सूर्य को अर्घ्य देने काफी संख्या में श्रद्धालु अपने-अपने गांव के पास स्थित छठ घाट पहुंचे. सिमरिया विधायक गणेश गंझू ने लावालौंग स्थित छठ घाट में भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया. बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया, थाना प्रभारी शत्रुघ्न पासवान ने भी विधायक के साथ अर्घ्य अर्पित किया. शुक्रवार को विधायक छठव्रतियों के घर जा-जाकर प्रसाद ग्रहण किया. लावालौंग के अलावे सिलदाग,नावाडीह, कौलकोले, लमटा, आतमपूर, कटिया, टुनगुन, पारामातु, लुट्टु, सोहावन आदि गांवों में भी छठ पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.
छठ घाटों पर थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
हंटरगंज. प्रखंड में सूर्य उपासना का पर्व छठ महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शुक्रवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया गया. प्रखंड के दर्जनों छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने अर्घ्य अर्पित किया. छठ महापर्व को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था.
कौलेश्वरी पहाड़ में बिहार व झारखंड के काफी संख्या में श्रद्धालु छठ करने पहुंचे थे. गेरूवा में क्लब के सदस्यों द्वारा फल वितरण किया गया. मौके पर पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, जिप सदस्य रेणु दास, शर्मिला देवी, बीडीओ केके अग्रवाल, सीओ रामसुमन प्रसाद, इंस्पेक्टर सुजीत कुमार व थाना प्रभारी आरबी सिंह घाटों का निरीक्षण करते रहे.
छठ घाटों में मेला सा दृश्य दिखा
पत्थलगड्डा. प्रखंड में शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ छठ महापर्व शुक्रवार को संपन्न हुआ. उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हुआ. अहले सुबह प्रखंड के विभिन्न घाटों में छठ व्रतियों के साथ-साथ श्रद्धालु छठ घाट पहुंच कर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया. छठ घाटों में मेला सा दृश्य था. प्रखंड के नावाडीह बाजोबार के छठ घाट में काफी भीड़ लगी रही.
अर्घ्य अर्पित करने के बाद भगवान सूर्य की कथा सुनी गयी. गुरुवार शाम श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. पंचायत के मुखिया ने दीया वितरण, पंसस सदस्य राजेश दांगी व नवयुवक संघ के सदस्यों ने फल वितरण किया. इसके अलावे प्रखंड के पत्थलगड्डा, लेंबोईया, तेतरिया, सिंघानी, बरवाडीह, नोनगांव, बेलहर, चौथा, मरंगा आदि गांवों में भी छठ महापर्व धूमधाम से मनाया गया.
भक्ति भाव से मना छठ
कुंदा. नेम आस्था का महापर्व छठ पूजा भक्ति भाव के साथ शुक्रवार को संपन्न हुआ. प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर छठ व्रतियों ने शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. साथ ही मनोकामना पूर्ण होने की कामना की. पूजा को लेकर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. पूजा को लेकर चारों ओर भक्ति का बयार बहती रही. कुंदा स्थित महादेव मठ में पूजा समिति द्वारा लाइट की व्यवस्था करायी गयी थी. पूजा में शांति व्यवस्था रखने के लिए थाना प्रभारी शंकर लकड़ा ने सुरक्षा में लगे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें