आम जनता को जो नुकसान हो रहा है, उसका जिम्मेदार भ्रष्ट प्रशासनिक पदाधिकारी है व रघुवर सरकार है. पोस्टर में जनता से एकजुट होने का आग्रह किया गया है, ताकि अपनी राज्य सत्ता को मजबूत किया जा सके. सूचना के बाद पुलिस ने पोस्टर जब्त कर लिया.
Advertisement
माओवादियों ने सिमरिया व टंडवा में पोस्टर साटा
सिमरिया: सुभाष चौक स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर की दीवार पर भाकपा माओवादी के नाम से पोस्टर चिपकाया गया. पोस्टर में मगध व आम्रपाली कोल परियोजना से कोयले की हो रही ढुलाई से आम लोगों को नुकसान होने की बात कही गयी है. साथ ही हाइवा की चपेट में आने से कई लोगों की मौत […]
सिमरिया: सुभाष चौक स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर की दीवार पर भाकपा माओवादी के नाम से पोस्टर चिपकाया गया. पोस्टर में मगध व आम्रपाली कोल परियोजना से कोयले की हो रही ढुलाई से आम लोगों को नुकसान होने की बात कही गयी है. साथ ही हाइवा की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गयी है. मृतक के आश्रितों को आज तक मुआवजा नहीं मिला हैं. कोल ट्रांसपोर्टरों को मुआवजा देने की चेतावनी दी है. सूचना मिलने पर पुलिस ने पोस्टर हटा लिया. पोस्टर चिपकाये जाने से लोग दहशत में हैं.
टंडवा. भाकपा माओवादियों द्वारा मिश्रौल में पोस्टर चिपकाये जाने से क्षेत्र में दहशत है. पोस्टर में कहा है कि उत्तरी छोटानागपुर में जितने भी प्रोजेक्ट संचालित है, किसी की भी अपनी सड़क नहीं है. इससे आम जनता को परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement