हंटरगंज. डीवीसी कृषि प्रशिक्षण केंद्र में समेकित कृषि प्रणाली प्रशिक्षण में प्रशिक्षण ले रहे कृषि पदाधिकारियों की टीम प्रखंड के चेतना भारती आश्रम पहुंची. 14 सदस्यीय टीम का नेतृत्व डीवीसी के प्रशिक्षण पदाधिकारी सूचित विश्वास कर रहे थे.
चेतना भारती आश्रम पहुंच कर प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने चेतना भारती आश्रम के महिला किसान सह नावाडीह पंचायत के मुखिया बसंती पन्ना से बेहतर कृषि का गुर सीखे. मुखिया ने उन्हें पशुपालन, मत्स्य पालन, श्री विधि खेती, वर्मी कंपोस्ट निर्माण, जल संरक्षण से संबंधित विशेष प्रशिक्षण दिया. मुखिया बसंती पन्ना ने आश्रम के अंदर किये गये कृषि प्रयोगों से प्रशिक्षु पदाधिकारियों को अवगत कराया. मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र चतरा द्वारा केंद्र सरकार के निर्देशानुसार महिला किसान दिवस का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मुखिया व विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ रंजय कुमार, डॉ धर्मा उराव, डॉ बीके पांडे, डॉ वीपी राय, अभिजीत घोष उपस्थित थे. महिला किसान दिवस के दौरान महिला किसानों को बेहतर कृषि का प्रशिक्षण दिया गया.
साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं को कृषि के क्षेत्र में सशक्त बनाने के लिए चलाये जानेवाले विशेष योजनाओं से अवगत कराया. डॉ रंजय कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पहली बार महिला किसान दिवस का आयोजन किया गया है, जो अब हर वर्ष इस तारीख को मनाया जायेगा. साथ ही देश की महिलाओं को कृषि के क्षेत्र से जोड़ कर आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त बनाने की योजना से अवगत कराया. मौके पर कई महिला किसानों को सम्मानित किया गया.