इस संबंध में वन क्षेत्र पदाधिकारी सूर्य भूषण कुमार ने बताया कि वन क्षेत्र के अंदर किसी तरह की छेड़छाड़ व कब्जा करने की कोशिश की गयी, तो दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. लगातार वन कर्मियों द्वारा विशेष व गोपनीय अभियान चलाया जा रहा है. सूचना के आधार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. एक महीने के अंदर कई लोगों को जेल भेजा जा चुका है.
वहीं कई लोगों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया है. अभियान का नेतृत्व वन क्षेत्र पदाधिकारी सूर्य भूषण कुमार ने किया. मौके पर प्रभारी वनपाल मुरारी सिंह वनरक्षी बिंदेश्वरी सिंह पवन कुमार सुधीर कुमार प्रकाश गुप्ता सहित गृह रक्षक के जवान मौजूद थे.