साथ ही छठ पूजा के बाद जोरदार आंदोलन करने निर्णय लिया. एनटीपीसी के खिलाफ 13 अक्तूबर को विरोध मार्च निकालने पर सहमति बनी. इससे पूर्व गांव-गांव में जन जागरण कार्यक्रम चला कर लोगों को जागरूक किया जायेगा. आंदोलनकारियों ने अपने बल पर लड़ाई लड़ने बात कही.
उन्होंने कहा कि अब आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा. बैठक में शामिल रंजीत गुप्ता ने सांसद सुनील सिंह पर छह गांवों के रैयतों को ठगने व आंदोलन को रोकने का आरोप लगाया. बैठक में विधायक प्रतिनिधि तारकेश्वर गुप्ता, सुनील सिन्हा, सुभाष दास, सुभाषचंद्र गुप्ता, राकेश गुप्ता, दीपु चौरसिया, सुबोध नायक, सुमित पाठक, बिक्की गुप्ता, कैलाश यादव समेत दर्जनों लोग शामिल थे.