चुनाव आज, तैयारी पूरी, डीसी ने कहा
गड़बड़ी फैलाने वालों को देखते ही गोली मारने का निर्देश
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, मतदान केद्रों पर पहुंचे कर्मी
चतरा : चतरा लोकसभा क्षेत्र में 10 अप्रैल (गुरुवार) को चुनाव है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों को भेज दिय गया है. वहीं सुरक्षाके पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. डीसी ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है.
निर्भीक व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी बूथों पर अर्ध सैनिक बलों के अलावा जिला बल को तैनात किया गया है. चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों को देखते ही गोली मारने का निर्देश दिया गया है़ जिले के अति संवेदनशील बूथों पर भारी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है़ बूथों पर तैनात मजिस्ट्रेट दल मतदान केंद्रों की सुरक्षा का जायजा लेते रहेंग़े
चतरा कॉलेज में बना वज्रगृह : चतरा कॉलेज चतरा में वज्रगृह बनाया गया है. मतदान के बाद सभी इवीएम को यहां रखा जायेगा. मतगणना का कार्य भी यहीं होगा. मतदान के बाद मतदानकर्मी इवीएम को वज्रगृह में जमा करेंग़े वज्रगृह की सुरक्षा बढ़ायी गयी है.
1481 बूथ बनाये गये
चतरा लोकसभा क्षेत्र में बूथों की संख्या 1481 है. इन बूथों पर 13 लाख 11 हजार 743 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंग़े पुरुष मतदाता की संख्या छह लाख 95 हजार 816 व महिला मतदाता की संख्या छह लाख 15 हजार 927 है. सिमरिया विस क्षेत्र में बूथों की संख्या 338 है. वहीं चतरा में 387, मनिका में 225, लातेहार में 252 व पांकी में 279 मतदान केंद्र है़
अति संवेदशील बूथों पर हेलीकॉप्टर से भेजे गये मतदाकर्मी
चतरा. चतरा लोकसभा क्षेत्र के अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर बुधवार को हेलीकॉप्टर से मतदानकर्मियों को भेजा गया. उपायुक्त ने मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से रवाना किया़ सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के पांच व चतरा विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया़ उपायुक्त ने बताया कि सुरक्षा को लेकर मतदानकर्मियों के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गयी है़ मतदानकर्मी मतदान सामग्री लेकर लावालौंग प्रखंड के बूथ नंबर एक से लेकर पांच व प्रतापपुर प्रखंड के बूथ नंबर 138 से लेकर 146 मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए. उक्त क्षेत्र माओवादियों का गढ़ माना जाता है़ इसको देखते हुए सभी को हेलीकॉप्टर से भेजा गया.
बिहार से सटी सीमा सील
शांतिपूर्ण चुनाव कराने की तैयारी पूरी कर ली गयी है़ मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें. बिहार से सटी सीमा को सील कर दिया गया है़ जिले के कुंदा, प्रतापपुर, लावालौंग, सिमरिया, हंटरगंज, कान्हाचट्टी व सदर थाना क्षेत्रों में बम निरोधक दस्ता को लगाया गया है़ मतदान के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.
अमित कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त