इटखोरी, इटखोरी : हजारीबाग पथ के मंझगांवां के पास बराकर नदी पुल से ट्रेलर गिरने के कारण दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी़ जबकि एक युवक घायल हो गया घटना गुरूवार दोपहर की है़.
मृतकों में करनी निवासी ट्रेलर चालक सुमन पांडेय (25) तथा खलासी भोला कुमार (26) बिहार का रहने वाला है़ जबकि घायल युवक संजीत कुमार रजक करनी निवासी है़ जानकारी के अनुसार ट्रेलर एनएल 01 जी 3341 टाटा से बनारस जा रहा था़ तभी मंझगांवा के पास बराकर पुल के पास संतुलन खोने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया़ इस घटना में ट्रेलर पुल से लगभग एक सौ फीट नदी में जा गिरा़ घटना की सूचना मिलते ही पदमा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची़ शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया़ घायल युवक हजारीबाग से बैठकर अपने घर आ रहा था़.फिलहाल वह खतरा से बाहर है़ चालक सुमन कुमार की मौत पर करनी में शोक व्याप्त है़ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़.