22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाक बंगला परिसर में स्थित 24 दुकानों में तीन दुकान सील

डीडीसी ने बकाया भाड़ा नहीं देने व एग्रीमेंट नहीं कराने पर की कार्रवाई सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बने दुकानों को हटाने का दिया निर्देश कोताही बरतनेवाले पर कार्रवाई की दी चेतावनी हंटरगंज : डीडीसी जिशान कमर के नेतृत्व में गुरुवार को हंटरगंज बाजार स्थित जिला परिषद के स्टॉलों का बकाया भाड़ा नहीं देने व […]

डीडीसी ने बकाया भाड़ा नहीं देने व एग्रीमेंट नहीं कराने पर की कार्रवाई
सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बने दुकानों को हटाने का दिया निर्देश
कोताही बरतनेवाले पर कार्रवाई की दी चेतावनी
हंटरगंज : डीडीसी जिशान कमर के नेतृत्व में गुरुवार को हंटरगंज बाजार स्थित जिला परिषद के स्टॉलों का बकाया भाड़ा नहीं देने व एग्रीमेंट नहीं कराने पर दुकान को सील किया गया. डाक बंगला परिसर में स्थित 24 दुकानों में से तीन दुकानों को सील कर दिया गया है.
डीडीसी ने स्टॉलधारियों को स्टॉलों के उक्त बकाया राशि को मुख्यालय में आयोजित होनेवाले कैंप में हर हाल में जमा कर नवीनीकरण कराने का निर्देश दिया. कोताही बरतने वाले स्टॉलधारियों के साथ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी. दूसरी तरफ सरकारी भूमि का अतिक्रमण किये दुकानदारों को दुकान हटा लेने का निर्देश दिया है. साथ ही नहीं हटाने पर प्रशासन अतिक्रमण हटायेगी. इसमें दुकानदारों को आर्थिक जुर्माना लगाया जायेगा. स्टॉलधारकों ने डीडीसी से मिल कर अपनी समस्या बताते हुए कुछ दिनों का मोहलत मांगी.
डीडीसी ने कहा कि कार्रवाई से पहले ही आप सभी को नोटिस दिया गया था, आदेश का अनुपालन नहीं किया गया. स्टॉलधारी बकाया किराया राशि और एग्रीमेंट की शेष बची राशि जमा कर दें, इसके बाद दुकान का ताला खोल दिया जायेगा. कहा कि मुख्यालय में दो दिन का कैंप लगेगा. स्टॉलधारी बकाया राशि का भुगतान कर प्राप्ति रसीद ले लें. इस कार्रवाई से जिला परिषद के स्टॉलधारकों व सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर दुकान लगायें दुकानदारों में हड़कंप हैं. हंटरगंज बाजार के मुख्य पथ की जमीन, हंटरगंज कौलेश्वरी मार्ग व पुराना सीओ आवास के परिसर में दर्जनों दुकान, ठेला आदि लंबे समय से लगाये जा रहे हैं.
अभियान में एसडीओ नंद किशोर लाल, जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दामोदर बिंद, सीओ रामसुमन प्रसाद, बीडीओ केवल कृष्ण अग्रवाल, जिला परिषद के कनीय अभियंता मनीष कुमार, लिपिक कमलेश कुमार, राजेश कुमार, नाजीर अरुण सिंह समेत प्रखंड के जेपीएस अशोक कुमार उपस्थित थे. थाना प्रभारी मनोरंजन प्रसाद सिंह दल-बल के साथ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें