Chaibasa News : ऐतिहासिक धार्मिक स्थल, परंपरा व संस्कृति से रूबरू होंगे युवा
24 Jan, 2026 12:06 am
विज्ञापन

जिले के 20 युवा भ्रमण के लिए अहमदाबाद हुए रवाना
विज्ञापन
चाईबासा.
सीआरपीएफ 197 बटालियन और मेरा युवा भारत चाईबासा की ओर से 17वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को 20 युवक-युवतियों को अहमदाबाद (गुजरात) के लिए रवाना किया गया. इससे पूर्व बटालियन परिसर में विदाई समारोह का आयोजन हुआ. सभी प्रतिभागियों को ट्रैक सूट, टी-शर्ट, टोपी, जूता-मोजा, थर्मल इनर व रास्ते का खर्च दिया गया. कमांडेंट सुरेश कुमार ने बताया कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो, चाईबासा, बंदगांव, गुदड़ी व गोइलकेरा प्रखंडों के ग्रामीण आदिवासी बच्चों को वहां पर स्थित टूरिस्ट, ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों के भ्रमण करने ,परंपरा व संस्कृति से रूबरू होने के लिये भेजा गया है. इसमें 10 लड़के व 10 लड़कियां शामिल है. प्रतिभागियों के साथ बटालियन के एक पुरुष और महिला एस्कॉर्ट शामिल हैं. प्रतिभागी एक फरवरी को चाईबासा वापस आएंगे. समारोह में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय चौधरी, द्वितीय कमान अधिकारी प्रमेंद्र नारायण, उप कमांडेंट शंभू कुमार विश्वास, युवा मेरा भारत के पदाधिकारी अभिषेक आनंद, गिरिजानंद रत्नाकर, सुनील जेराई आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




