20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : शादी समारोह से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, साथी गंभीर

ओडिशा के भालूलता मोहीपानी रेलवे फाटक के पास हुई दुर्घटना

मनोहरपुर. ओडिशा के भालूलता मोहीपानी रेलवे गेट के समीप छोटा हाथी और बाइक में सीधी भिड़ंत हो गयी. इसमें बाइक सवार चिरिया के बाजारहाता निवासी अमन भेंगरा (25) की मौत हो गयी और बाइक के पीछे बैठा पंकज हरिजन गंभीर रूप से घायल हो गया. पंकज के पैर और कमर में गंभीर चोट लगी है. घटना गुरुवार शाम करीब चार बजे की है. शव को बिसरा पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.

जानकारी के मुताबिक दोनों युवक अपने रिश्तेदार की शादी में राउरकेला के झिरपानी गये थे. गुरुवार को अपना घर चिरिया आ रहे थे. इसी दौरान भालूलता के मोहीपानी के समीप छोटा हाथी से सीधी भिड़ंत हो गयी. इसमें अमन भेंगरा की मौत हो गयी और पंकज हरिजन गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही बाइक चालक अमन भेंगरा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. अमन सीधे जंप कर छोटा हाथी गाड़ी के शीशा में घुस गया. उसकी गर्दन शीशा में फंसकर बुरी तरह चीरा गया. घायल पंकज को बेहतर इलाज के लिए कटक ले जाया जा रहा है. उसे अभी तक होश नहीं आया है.

अनियंत्रित बाइक घर के दरवाजे से टकरायी, युवक गंभीर

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर-टोकलो मुख्य मार्ग पर बनमालीपुर के सरना चौक के पास शुक्रवार सुबह बाइक सवार ने एक घर के दरवाजे में जोरदार टक्कर मार दी. इसमें गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार हथिया पंचायत के ओटार गांव निवासी नंदू बोदरा अपनी बहन और दो भगना बाइक से चक्रधरपुर के सोनुआ बस स्टैंड लेकर आ रहा था. इसी दौरान वह सरना चौक के पास बाइक अनियंत्रित होकर घर के दरवाजे में जोरदार टक्कर मार दी. इसमें नंदू बोदरा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके सिर तथा शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी है. उसकी बहन और बच्चे को हल्की चोट लगी है. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी चक्रधरपुर पुलिस को दी. घायलों को अनुमंडल अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद नंदू बोदरा को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया. उसकी बहन को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें