चाईबासा.मंझारी थाना क्षेत्र के दोबिला गांव निवासी डोमडेया बिरुवा (23) ने गांव के बाहर खेत में पलाश के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शनिवार की दोपहर करीब एक बजे शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया. अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. लोगों ने बताया कि डोमडेया बिरुवा का शव शनिवार सुबह करीब 10 बजे गांव से कुछ दूर खेत में पलाश के पेड़ पर दुपट्टा से लटका देखा. लोगों ने उसकी पहचान कर घर वालों को जानकारी दी. घर के लोगों ने घटना की जानकारी मुंडा को दी. मुंडा ने पुलिस को बताया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की दो पत्नियां हैं. बड़ी पत्नी गुजरात मजदूरी करने चली गयी है. वह दो माह पूर्व गुजरात से गांव आयी थी. यहां छोटी पत्नी के साथ रह रहा था. फांसी लगाकर जान देने के कारणों का पता नहीं चल रहा है. पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

