जैंतगढ़.
चंपुआ उपजिला के बरिया थाना अंतर्गत कंचनडुमुरिया गांव में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. मृतका की पहचान जेमामणि के रूप में हुई है. महिला की मौत को लेकर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार, जेमामणि की बुधवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मृतका के मायके वालों को देर रात खबर दी गयी कि उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी थी और इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गयी. खबर मिलते ही जेमामणि की मां मालती मुंडा अपने रिश्तेदारों के साथ बेटी के घर पहुंची. मालती मुंडा ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या उसके पति बेनीसागर नायक ने गला घोंट कर की है. मृतका की मां ने आरोप लगाया कि बेनीसागर जेमामणि को अक्सर प्रताड़ित करता था. इस संबंध में बरिया थाने में बेनीसागर के खिलाफ हत्या की लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए क्योंझर जिला चिकित्सा अधिकारी कार्यालय भेज दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जेमामणि और बेनीसागर का प्रेम विवाह हुआ था, लेकिन कुछ समय बाद दोनों के बीच अक्सर विवाद और झगड़े होते रहते थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

