चाईबासा. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में राष्ट्रीय सनातन धर्मसभा का वार्षिकोत्सव भक्ति भाव से मनाया गया. गुरुवार को चाईबासा के करणी मंदिर स्थित रोरो नदी से विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर कलश यात्रा निकाली गयी. महिलाएं सिर पर कलश लेकर नंगे पांव शहर के गांधी टोला, मधु बाजार, जैन मार्केट चौक से होते हुए सिद्धेश्वरनाथ मंदिर पहुंची और कलश स्थापना की. इसके बाद यज्ञ हवन कर परिवार की सुख-शांति की कामना की गयी. हवन के बाद लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. धर्मसभा के पदाधिकारी संजय कर्मकार ने कहा कि ऊंच-नीच, जात-पात, अमीर-गरीब के भेदभाव को मिटाकर ऐसी सामाजिक व्यवस्था का निर्माण कर सभी एक दूसरे के पूरक हों, विरोधी नहीं. कहा कि प्रत्येक हिंदू परिवार से कम से कम एक पुरुष- महिला हरेक गुरुवा को मंदिर में होनेवाली प्रार्थना सभा में निश्चित रूप से उपस्थित हों. इससे सामाजिकता का निर्माण होगा तथा आपस में भाईचारा का वातारण बनेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

