15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : कुड़मी जाति के मामले में मंतव्य स्पष्ट नहीं करने वाले जनप्रतिनिधियों के खिलाफ 19 को निर्णय लेगा मंच

कोल्हान एकता मंच की एक बैठक रविवार को आदिवासी हो समाज भवन हरिगुटु चाईबासा में डीएन चांपिया की अध्यक्षता में हुई.

चाईबासा.

कोल्हान एकता मंच की एक बैठक रविवार को आदिवासी हो समाज भवन हरिगुटु चाईबासा में डीएन चांपिया की अध्यक्षता में हुई. यहां कहा गया कि कुड़मी-महतो को एसटी का दर्जा देने की मांग के मामले में आदिवासी समाज के प्रति मंतव्य स्पष्ट नहीं करनेवाले विधायक व सांसद के खिलाफ मंच 19 अक्तूबर को निर्णय लेगा. मंच के सचिव बीरसिंह बिरुली ने वर्ष 2018 से अब तक के आंदोलन पर विस्तार से जानकारी दी.

कोषाध्यक्ष रामाय पुरती ने आदिवासी समुदाय के आर्थिक जन सहयोग और खर्च का पूर्ण विवरण प्रस्तुत किया. अगली बैठक में आंदोलन पर आगे की रणनीति, विधायक-सांसद से सहयोग लेने या नहीं लेने पर चर्चा की. जन-जन को जागरूक करते हुए सहयोग के लिए रणनीति और कुड़मी-महतो के आदिवासी बनने से होने वाले वास्तविक प्रभाव से लोगों को अवगत करने पर रणनीति बनायी जायेगी. बैठक में कहा कि पूर्व में सभी आदिवासी विधायक-सांसद को मंतव्य स्पष्ट करने के लिए 23 सितंबर तक का समय देते हुए लिखित रूप से निवेदन किया गया था. इस पर मंत्री ने 5 अक्तूबर तक का समय मांगा था, जो समाप्त भी हो गया है.

युवाओं के नेतृत्व को प्राथमिकता

बैठक में युवा नेतृत्व को प्राथमिकता देते हुए मंच में कई फेरबदल किये गये. मंच को मजबूती देने के हुए नियमावली और उद्देश्य को वृहत करने पर सहमति बनी. धर्मांतरण, विस्थापन, अंर्तजातीय व बाल विवाह, पेसा कानून, भाषा, जाति आदि को जोड़ने का प्रस्ताव लाया.

निष्क्रिय पदाधिकारियों को पदमुक्त करने का निर्णय

बैठक में मंच के निष्क्रिय पदाधिकारी को पदमुक्त करते हुए युवाओं का चयन का निर्णय लिया गया. कोषाध्यक्ष और सह कोषाध्यक्ष को व्यक्तिगत व्यस्तता के कारण पद मुक्त करने के निवेदन को स्वीकार किया गया. अध्यक्ष के कार्य बोझ को देखते हुए नए कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में सुरेश सोय का चयन किया गया. कोल्हान के सभी आदिवासी संगठन और समुदाय से दो-दो व्यक्ति को संयोजक बनाने पर सहमति बनी. बैठक का संचालन सचिव रवि बिरुली ने किया. बैठक में साधु बानरा, रमेश बालमुचू, रेयांस सामड, बामिया बारी, रमेश जेराई, कृष्ण चंद्र बिरूली, निर्मल सिंकू, आकाश हेंब्रम, अंजु सामड, मानसिंह सामड, संचू तिर्की, लालू कुजूर, विष्णु मिंज, करण सिंह मुंडा, चंद्र मोहन बिरूवा, कृष्णा दिग्गी, कृष्णा बानरा, बासुदेव सिंकू,पाईकिराय सुन्डी, सत्यनारायण बिरूवा, रामबली सिंकू, राज कमल पाट पिंगुवा, मुरारी आल्डा, बामिया बारी समेत काफी संख्या में कोल्हान के तीनों जिले के लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel