चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे ने मंगलवार को ट्रेनों की नयी समय सारिणी जारी कर दी है, जो 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी. चक्रधरपुर रेलमंडल के वाणिज्य अधिकारी ने बताया कि रेलवे की कुल 64 एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और मेमू पैसेंजर ट्रेनों के प्रस्थान एवं आगमन समय में बदलाव किया गया है. नयी व्यवस्था के तहत कुछ ट्रेनें अपने निर्धारित प्रस्थान समय से 5 से 20 मिनट पहले रवाना होंगी, जबकि 29 ट्रेनें अपने गंतव्य स्टेशन पर 10 से 30 मिनट की देरी से पहुंचेंगी. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व नयी समय सारिणी अवश्य जांच लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके. गौरतलब है कि अब रेलवे समय सारिणी में बदलाव की परंपरागत तिथि 1 जुलाई के बजाय 1 जनवरी से नया शेड्यूल लागू करेगा. 31 दिसंबर तक सभी ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही चलेंगी.
नयी समय सारिणी से चलेगी दपू रेलवे की तीन जोड़ी मेमू ट्रेनें
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल समेत पूरे दपू (डीएसइआर) क्षेत्र में नये साल 2026 से तीन जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेनें नयी समय सारिणी के अनुसार चलेंगी. रेलवे ने इन ट्रेनों की सूची और समय-सारिणी जारी कर दी है. इन नयी ट्रेनों के परिचालन से चाईबासा, चाकुलिया और टाटानगर के बीच आवागमन सुगम होगा.टाटा-चाईबासा-टाटा नयी मेमू पैसेंजर
नयी मेमू ट्रेन संख्या 68137/68138 टाटा-चाईबासा-टाटा के बीच गुरुवार से प्रतिदिन चलेगी. यह ट्रेन टाटानगर से रात 8:55 बजे खुलेगी और रात 11 बजे चाईबासा पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह सुबह 3:20 बजे चाईबासा से खुलेगी और शाम 5:45 बजे टाटानगर पहुंचेगी.
टाटा-चाकुलिया-टाटा नयी मेमू पैसेंजर
मेमू ट्रेन संख्या 68128/68127 टाटा-चाकुलिया-टाटा के बीच गुरुवार से शुरू होगी. 68128 टाटा-चाकुलिया मेमू रविवार को छोड़कर चलेगी, जबकि 68127 चाकुलिया-टाटा मेमू शनिवार को छोड़कर रोज चलेगी. यह ट्रेन टाटानगर से सुबह 11 बजे खुलेगी और दोपहर 12:45 बजे चाकुलिया पहुंचेगी, जबकि वापसी में शाम 3 बजे चाकुलिया से रवाना होकर शाम 5 बजे टाटानगर पहुंचेगी.
हावड़ा-पुरुलिया-हावड़ा नयी मेमू पैसेंजर
ट्रेन संख्या 68121/68122 हावड़ा-पुरुलिया-हावड़ा मेमू पैसेंजर भी गुरुवार से शुरू होगी. 68121 हावड़ा-पुरुलिया मेमू शुक्रवार को और 68122 पुरुलिया-हावड़ा मेमू शनिवार को छोड़कर रोजाना चलेगी. यह ट्रेन हावड़ा से शाम 4:15 बजे खुलेगी और रात 11:55 बजे पुरुलिया पहुंचेगी, जबकि वापसी में अगले दिन सुबह 11:40 बजे पुरुलिया से प्रस्थान करेगी. इन नयी ट्रेनों के संचालन से क्षेत्र के यात्रियों को यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी और दैनिक आवागमन और आसान होगा.
ट्रेनों का नंबर और नाम पूर्व प्रस्थान समय नयी समय सारणी12817 झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 14.35 14.2512152 समरसता एक्सप्रेस 19.35 19.2515021 शालीमार – गोरखपुर एक्सप्रेस 19.55 19.5022830 शालीमार भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19.55 19.5020972 शालीमार – उदयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19.55 19.50
12102 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 20.20 20.1512906 शालीमार – पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20.20 20.1522906 शालीमार-ओखा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20.20 20.1512262 हावड़ा-मुंबई एसी दुरंतो एक्सप्रेस 5.45 5.3512222 पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 5.45 5.35
22863 हावड़ा- बेंगलुरु एसी एक्सप्रेस 10.40 10.3022897 हावड़ा-दीघा कंदारी एक्सप्रेस 15.05 15.0012813 हावड़ा-टाटा स्टील एक्सप्रेस 17.20 17.1012837 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22.35 22.3018011 हावड़ा – चक्रधरपुर एक्सप्रेस 23.35 23.3018013 हावड़ा-बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस 23.35 23.3022329 हल्दिया-आसनसोल एसएफ एक्सप्रेस 14.50 14.3018019 झाड़ग्राम – धनबाद एक्सप्रेस 5.30 5.1568101 खड़गपुर जंक्शन – आद्रा मेमू 17.00 17.10
18027 खड़गपुर-आसनसोल एक्सप्रेस 6.00 6.1018631 रांची-चोपान एक्सप्रेस 9.45 9.50
18185 टाटानगर – गोड्डा एक्सप्रेस 14.00 13.5520891 टाटानगर-ब्रह्मपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 14.30 14.2020835 राउरकेला-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस 14.10 14.0018117 राज्य रानी एक्सप्रेस 21.25 21.2018125 राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस 8.00 7.50 18105 राउरकेला – जयनगर एक्सप्रेस 16.45 16.35
68026 राउरकेला – चक्रधरपुर सारंडा मेमू 16.20 16.0012883 रूपाशी बांग्ला एक्सप्रेस 6.28 6.30
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

