तांतनगर.
तांतनगर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंजिया मात्र एक शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहा है. ग्रामीणों ने इस मामले में ग्रामीण मुंडा पातोर अल्डा की अध्यक्षता में स्कूल में बैठक की. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाई होती है. इसमें एकमात्र शिक्षक प्रतिनियुक्त हैं. इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. बैठक में जिप सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत माध्यमिक विद्यालयों में 35 छात्रों पर एक शिक्षक होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है. ग्रामीण 19 अगस्त को उपायुक्त से मुलाकात कर और शिक्षक की मांग करेंगे. मौके पर अंकल अल्डा, पूनम अल्डा, हरीश अल्डा, इंद्रजीत अल्डा, राकेश अल्डा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

