चाईबासा.
पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्वतंत्रता दिवस पर जगह- जगह ध्वजारोहण किया गया व तिरंगे को सलामी दी गयी. समाहरणालय सभागार परिसर में उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने, जबकि कोल्हान प्रमंडल कार्यालय परिसर में डीआइजी अनुरंजन किस्फोट्टा व उपायुक्त ने ध्वजारोहण किया. मुख्य कार्यक्रम चाईबासा पुलिस लाइन में हुआ. यहां राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग (राजस्व रहित) एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने परेड का निरीक्षण किया व तिरंगे को सलामी दी. अपने संबोधन में दीपक बिरुआ ने कहा कि पुलिस प्रशासन एवं सीआरपीएफ ने जिले में उग्रवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए उग्रवाद प्रभावित थाना क्षेत्रों में सुरक्षा भाव बनाये रखने के लिए छोटानागरा थाना अंतर्गत समठा के बाबूडेरा एवं जराइकेला थानांतर्गत राधापोड़ा में पुलिस पिकेट स्थापित किया है. साथ ही नक्सल विरोधी अभियान 01 जनवरी 2025 से 31 जुलाई तक 590 अभियान चलाया गया, जिसमें 22 नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. अभियान के तहत नक्सलियों से विभिन्न तरह के हथियार एवं अवैध रूप से वसूले गये लेवी के रूप में संग्रहित 36 लाख 49 हजार रुपये एवं अन्य सामग्री बरामद किये गये. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मुख्य धारा से भटक कर नक्सली गतिविधियों में संलिप्त युवक- युवतियों को समाज की मुख्य धारा में वापस लाने के लिए प्रत्यार्पण एवं पुनर्वास योजना के तहत विभिन्न माध्यम से प्रचार- प्रसार किया जा रहा है. उन्होंने भटके नौजवानों से हिंसा को त्याग कर राष्ट्र की मुख्य धारा से जुडकर अपने गांव, प्रखंड, जिला एवं राष्ट्र के विकास में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया. इस कार्य में सरकार उनकी हर संभव मदद को तैयार है.समय-समय पर जनशिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन
मंत्री श्री बिरुआ ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा आम नागरिकों की शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावकारी ढंग से निवारण करने एवं पुलिस और नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय के लिए जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन समय- समय पर किया जा रहा है, जिससे आम जनता अपनी समस्या पुलिस प्रशासन के बीच रख सके. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अभियान चलाकर अवैध अफीम की खेती को नष्ट करने का कार्य किया है. साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों, मानकी- मुंडा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर डायन हत्या जैसी सामाजिक समस्याएं , बाल विवाह, नशाखेरी, पलायन एवं शिक्षा संबंधी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि काफी कुर्बानी के बाद हमें यह आजादी प्राप्त हुई और आज हम आजादी के 78 वर्ष पूर्ण कर 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

