चाईबासा.
पश्चिमी सिंहभूम जिले में शुक्रवार की सुबह से देर रात तक कभी मूसलाधार तो, कभी मध्यम बारिश से जनजीवन अस्त- व्यस्त रहा. सड़क पर लोगों की आवाजाही आम दिनों की अपेक्षा कम रही. शाम पांच बजे तक चाईबासा में 92.5 मिमी बारिश हो चुकी थी. हालांकि, बारिश गुरुवार रात से शुरू हो गयी थी. नन स्टॉप बारिश से शहर के विभिन्न जगहों पर जल जमाव हो गया. आम लोगों व स्कूली बच्चों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पडा. गांधीटोला मार्ग पर सुबह से जल जमाव की स्थिति रही. एक घर में बारिश का पानी प्रवेश कर गया. इसकी जानकारी मिलते ही नगर परिषद ने सड़क किनारे नालियों की सफाई करायी. इसके बाद लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली. इसी तरह को-ऑपरेटिव बैंक परिसर में जल जमाव हो गया था. इससे बैंक के ग्राहकों व कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इसी तरह बस स्टैंड के पास व बिरसा चौक के पास फल दुकानों के समीप मूसलाधार बारिश की वजह से जल जमाव की वजह से परेशानी उठानी पड़ी. इसके अलावा ऊपर टुंगरी की सड़कों पर जल जमाव हो गया था. इससे आसपास के लोगों को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ा.धान व मक्का की खेती के लिए वरदान
हालांकि, धान व मक्का की खेती के लिए बारिश वरदान साबित होगी. सब्जी की खेती को नुकसान हो सकता है. जिला कृषि पदाधिकारी अमरजीत कुजूर ने बताया कि बारिश से धान और मक्के की फसल को फायदा होगा. हालांकि, दलहन की बुआई नहीं हुई है. समय निकला जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

