11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : पांच ग्रामीणों को ले जा रहा था आंध्र प्रदेश, युवक गिरफ्तार

चक्रधरपुर स्टेशन में बाल श्रम रोकने के लिए चलाया गया छापामारी अभियान

चक्रधरपुर. चाईबासा के जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी के निर्देश पर चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में बाल श्रम रोकने के लिए छापामारी अभियान चलाया गया. बाल श्रम व्यापार को रोकने के लिए चक्रधरपुर स्टेशन में आरपीएफ, सीआइबी, राजकीय रेल पुलिस चक्रधरपुर की संयुक्त टीम ने बुधवार रात में आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिला के थाना चिलाकुर निवासी उदाथा सुकेश को हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद उसके खिलाफ जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. बताया जाता है कि उदाथा सुकेश ने बहला फुसला कर व पैसों का प्रलोभन देकर नोवामुंडी थाना के सारबिल गांव के एक नाबालिग समेत पांच युवकों को आंध्र प्रदेश ले जा रहा था. वह चक्रधरपुर स्टेशन से जसीडीह-तांबरम साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में ले जाने वाला था. इस दौरान जांच टीम ने चक्रधरपुर स्टेशन से हिरासत में लिया. उदाथा सुकेश ने बताया कि वह युवकों को आंध्रा के फैशन विल्डिंग मेटेरियल प्राइवेट लिमिटेड चिलापुर में काम दिलाने के लिये ले जा रहा था. राजकीय रेल पुलिस चक्रधरपुर के थाना प्रभारी सुहैल खां ने बताया कि जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी के निर्देश पर बाल श्रमिक व्यापार को रोकने के लिए बाल संरक्षण अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत संयुक्त टीम ने चक्रधरपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक में आंध्र प्रदेश के एक युवक को पांच युवकों के साथ हिरासत में लिया गया. इसमें एक नाबालिग है. इसे भी बहला फुसला कर व पैसों का प्रलोभन देकर वह ले जा रहा था. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

सेवानिवृत्त रेलकर्मी से पांच लाख रुपये की साइबर ठगी

टाटानगर रेलवे अस्पताल से सेवानिवृत्त चीफ टाइपिस्ट जेवी राजू साइबर ठगी के शिकार हो गये. उनके खाते से साइबर ठगों ने 5 लाख रुपये लिये. एक व्यक्ति ने खुद को चक्रधरपुर रेल मंडल का अधिकारी बताकर जेवी राजू से संपर्क किया. उसने पेंशन से जुड़ी कागजात दिखाए जो सही प्रतीत होते थे. करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत के बाद जेवी राजू के एसबीआई जुगसलाई शाखा के खाते से 5 लाख रुपये निकाल लिये. तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ. उन्होंने एसबीआइ की शाखा जाकर खाता बंद कराया. उन्होंने जुगसलाई और भिलाई पुलिस थान में साइबर ठगी की शिकायत दर्ज करायी. जेवी राजू 31 जनवरी 2025 को टाटानगर रेलवे अस्पताल से सेवानिवृत्त हुए थे. वे भिलाई में रहते हैं. चक्रधरपुर रेल मंडल के कार्मिक विभाग को सूचना मिलते ही जुगसलाई थाना में मामला दर्ज किया गया. पिछले माह चक्रधरपुर के इतवारी बाजार के अनिमेश भट्टाचार्य से 50 हजार रुपये की साइबर ठगी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel