20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : डीएवी चिरिया : क्विज में श्रद्धानंद सदन बना विजेता, विवेकानंद दूसरे स्थान पर

आरएमडी सेल चिरिया की ओर से संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

मनोहरपुर. आरएमडी सेल चिरिया की ओर से संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ शिवनारायण सिंह व वरीय शिक्षक कर्ण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में विभिन्न सदन के छात्र, छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में 140 अंक प्राप्त कर श्रद्धानंद सदन प्रथम, 130 अंक प्राप्त का विवेकानंद सदन दूसरे एवं 110 अंक प्राप्त कर दयानंद सदन तीसरे स्थान पर रहा. प्रतियोगिता में झारखंड राज्य की सभ्यता, संस्कृति, राजनेता, अभिनेता से संबंधित प्रश्न पूछे गये थे. इस दौरान राजनेता और अभिनेता के आवाज को पहचानकर कर उनका नाम बताना था. विद्यालय की शिक्षिका संजू कुमारी, मौमिता मजुमदार व शिक्षक अभय कुमार सिन्हा ने प्रतियोगिता को आकर्षक बनाने और छात्रों में उत्सुकता जगाने के लिए अहम योगदान दिया. प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें जागरूक करने की. छात्रों को मार्गदर्शन करने से बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे. मौके पर शिक्षक राकेश कुमार मिश्रा, मौसमी दास गुप्ता, समीर प्रधान, संतोष कुमार, सुजीत कुमार, एस के पांडेय, सुमित सेनापति, ललित कुमार वर्षा, जितेंद्र त्रिवेदी, किशोर झा, तन्मय चटर्जी, संदीप चक्रवर्ती, आशीष झा, देवाशीष बेहरा नित्यानंद भगत, सुखेन प्रसाद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel