चक्रधरपुर. पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य विश्वनाथ हांसदा की अध्यक्षता में शनिवार को विद्यालय में छात्र परिषद् अलंकरण समारोह संपन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना सभा से हुआ, जिसमें सभी छात्र-छात्राएं और शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे. प्रधानाचार्य ने नव-निर्वाचित हेड बॉय विवान जामुदा और हेड गर्ल फलक हसन को बैज और सैश प्रदान कर सम्मानित किया. इसके बाद दोनों ने अपने सह-परिषद् सदस्यों को निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलायी. प्रभारी प्रधानाध्यापक कामरान अहमद खान ने बताया कि विद्यालय को चार सदनों सुभाष, टैगोर, अशोका और रमन हॉउस में विभाजित किया गया है. प्रत्येक सदन के चयनित हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन, सीएलए कैप्टन और स्पोर्ट्स कैप्टन को भी सम्मानित किया गया. प्रधानाचार्य हांसदा ने अपने संबोधन में कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और अनुशासन के गुणों का विकास करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

