14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : 15 दिनों से सारंडा क्षेत्र में हाथी ने मचाया उत्पात, सियालजोड़ा में फिर दो घर तोड़े

हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग के पास साधन नहीं

जैंतगढ़ .23 हाथियों के झुंड से भटका दंतैल हाथी क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन गया है. 15 दिनों से सारंडा क्षेत्र के गांव में इसका उत्पात जारी है. हाथी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है. जगन्नाथपुर प्रखंड की आधा दर्जन पंचायतों में दर्जनभर से अधिक गांवों में अब तक नुकसान पहुंचा चुका है. आधा दर्जन से अधिक घरों को तोड़कर धान और चावल खा गया है. लगभग दो दर्जन किसानों की बागान में घुसकर सब्जियों को नुकसान पहुंचा चुका है. वहीं शनिवार रात में दंतैल हाथी सियालजोड़ा गांव पहुंच गया. यहां जयनाथ महतो के घर की खिड़की तोड़कर धान खा गया. फिर ग्रामीणों के इकट्ठा होने और खदेड़ने के बाद पीछे स्थित तालाब की ओर भाग गया. वहां शंकर महतो के सब्जी बागान में घुसकर फूलगोभी, बंदगोभी, बैगन, टमाटर खाने के बाद सब्जियों को रौंदकर नष्ट कर दिया. इसके बाद दोबारा ग्रामीणों द्वारा खदेड़े जाने के बाद हाइस्कूल होते हुए महेश महतो के घर पहुंच गया. यहां भी घर की खिड़की तोड़कर धान, चावल और गेहूं खा गया. ग्रामीणों द्वारा मशाल और पटाखे जलाकर हाथी को खदेड़ा. इसके बाद हाथी पास के जंगल में घुस गया. ग्रामीण मुंडा हेमंत महतो ने बताया कि हाथी ने दो घरों को नुकसान पहुंचाया है. रातभर लोग दहशत में रहे.

विभाग हाथियों को भगाने के प्रति गंभीर नहीं : ग्रामीण

जगन्नाथपुर प्रखंड में हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग के पास कोई साधन नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग इसके प्रति गंभीर भी नहीं है. ग्रामीण खुद जान हथेली पर लेकर हाथी को भगाते हैं. जबकि पड़ोसी राज्य ओडिशा में हाथी प्रभावित गांवों में गजसाथी की बहाली की गयी है.

हाथी पीड़ित परिवार को मिली सहायता राशि

हाटगम्हरिया. हाटगम्हरिया प्रखंड के सियालजोड़ा गांव में जंगली हाथी के हमले से प्रभावित पीड़ित परिवारों को सहयोग राशि प्रदान की गयी. यह सहायता झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा के निर्देश पर दी गयी. मुखिया गोपाल हेम्ब्रम एवं जिप सदस्य प्रमिला पिंगुवा के हाथों पीड़ितों को सहायता राशि सौंपी गयी. 8 जनवरी को हाथी के हमले में सियालजोड़ा गांव की 50 वर्षीय वृद्धा चिपरी हेम्ब्रम तथा बालक कुरपा हेम्ब्रम गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रशासन की तत्परता से दोनों घायलों को तत्काल सदर अस्पताल भेजा गया. यहां इलाज के दौरान चिपरी हेम्ब्रम की मौत हो गयी. सहायता राशि देने के दौरान जिला उपाध्यक्ष विकास गुप्ता, पंचायत अध्यक्ष हरिचरण सामे सहित कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel