चाईबासा.
सड़क के लिए मंत्री दीपक बिरुवा का आवास घेराव कर लौट रहे ग्रामीणों की चार बसें पंडावीर मार्ग पर कीचड़ में फंस गयीं. ग्रामीणों को जंगली रास्ते से पैदल घंटों सफर कर घर लौटना पड़ा. इसकी जानकारी मिलने पर उपायुक्त के निर्देश पर शनिवार को जिला प्रशासन की टीम गांव पहुंची. टीम ने जर्जर सड़क का निरीक्षण किया. जेसीबी के माध्यम से कीचड़ को हटा कर सड़क की मरम्मत कार्य शुरू कराया. करीब चार किमी कीचड़मय सडक पर डस्ट गिरकर सड़क को समतल किया गया. जर्जर स्थल पर डस्ट, गिट्टी, मुरुम व पत्थर गिराया गया. ज्ञात हो कि चाईबासा सदर प्रखंड की पंडावीर पंचायत के ग्रामीणों ने शुक्रवार को चार किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण की मांग पर मंत्री दीपक बिरुवा के आवास घेराव किया था.जल्द बनेगी सड़क, फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था की गयी : एसडीओ
टीम ने सड़क की लंबाई-चौड़ाई की मापी करायी गयी. प्रशासनिक पदाधिकारी के पहुंचने पर बस के मालिकों ने राहत की सांस ली. एसडीओ ने कहा कि जल्द ही सड़क निर्माण का काम चालू होगा, तबतक वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गयी है. सड़क समतल कर डस्ट गिराया गया है, ताकि जलजमाव न हो सके. विदित हो कि उक्त स्थल नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहा है. मौके पर एसडीपीओ बहामन टूटी, एसडीओ संदीप अनुराग टोपनो, सीओ उपेंद्र कुमार, बीडीओ अमिताभ भगत, मुफस्सिल थाना प्रभारी चंद्रशेखर, समाजसेवी रमेश बालमुचु, अधिवक्ता महेंद्र जामुदा, पंडावीर पंचायत के मुखिया मोटाय बोयपाई समेत ग्रामीण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

