चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर में धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया. जैसे ही रात के 12 बजे नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जयघोष से मंदिर और घर गूंजने लगे. पोर्टरखोली के आदि काली पीठ मंदिर, शीतला मंदिर स्थित साईं मंदिर, सर्वोदय संघ, छात्र संघ, जीआरपी शिव मंदिर, रेलवे स्टेशन के समीप गौर निताई मंदिर, पंचमोड़ स्थित राधा गोविंद मंदिर में भव्य रूप से जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया.जय कन्हैया लाल के जयकारों से समूचा क्षेत्र गूंज उठा
श्रद्धालुओं ने रात बारह बजे मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर जयकारे लगाये. जय कन्हैया लाल के जयकारों से समूचा क्षेत्र गूंज उठा. इसी दौरान आतिशबाजी भी की गयी. पूजा अर्चना के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. पंचमोड़ के राधा कृष्ण मंदिर को फूलों से सजाया गया. वहीं पोर्टरखोली में सर्वोदय संघ द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कर पूजा-अर्चना की गयी. छात्र संघ द्वारा भी पंडाल का निर्माण किया गया. मंदिरों में रविवार को खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया. रविवार से जन्माष्टमी के मौके पर पोर्टरखोली में लगने वाला मेला का भी आगाज हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

