19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : पुण्यतिथि पर याद किये गये वाजपेयी

भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनायी गयी.

चाईबासा.

भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. भाजपा पिछड़ा जाति के प्रदेश मंत्री हेमंत केशरी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय जनसंघ पार्टी के संस्थापक रहे, जो आगे चलकर भारतीय जनता पार्टी बनी. उन्होंने अपनी बुद्धिमता व कार्यकुशलता से भारतीय जनता पार्टी को शिखर तक पहुंचाया. वे मृदुभाषी थे. वे अपनी कविता के जरिये दिल के उदगार को कुशलता से प्रगट करते थे.

झारखंड अलग राज्य के वे पक्षधर रहे

उन्होंने कहा कि पक्ष हो या विपक्ष हर नेता उनका सम्मान करते थे. झारखंड अलग राज्य के वे पक्षधर रहे. उन्होंने वादा कर कहा था कि आप हमें अपने क्षेत्र से सांसद दीजिये, हम झारखंड अलग राज्य जरूर बनायेंगे. प्रधानमंत्री बनते ही पूरा भी किया. उनकी पुण्यतिथि पर सभी कार्यकर्ताओं ने उनके बताये मार्ग पर चलने की शपथ ली. इस अवसर पर कार्यालय मंत्री अनंत शयनम, महिला मोर्चा की रूपा सिंह दास, कामेश्वर विश्कर्मा, नितिन विश्वकर्मा के अलावे अनेक कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel