जगन्नाथपुर.
पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थानांतर्गत दीपासाई गांव में रविवार की रात नया नाम ‘महफूज कॉलोनी’ का बोर्ड लगाने से दो समुदायों में तनाव उत्पन्न हो गया. सूचना मिलते ही प्रशासन ने पहुंचकर स्थिति को संभाला. उक्त बोर्ड को हटवा दिया. जानकारी के अनुसार, दीपासाई गांव के एक कोने में तीन-चार नये घर बने हैं. वहां के लोगों ने ‘महफूज कॉलोनी’ नाम का बोर्ड लगा दिया. इसपर ग्रामीणों ने आपत्ति जतायी. ग्रामीणों का तर्क है कि दीपासाई अधिकृत राजस्व गांव है. इसका नाम बदलना अवैध है. इसे लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई. माहौल तनावपूर्ण हो गया. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी पहुंचे. अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया. काफी देर तक गहमागहमी के बाद प्रशासन की मौजूदगी में विवादित बोर्ड को उखाड़ दिया गया. इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है. इसके पहले स्थान का नाम “इस्लामनगर” रखने की कोशिश की गयी थी. दीवारों पर लिखे गये थे. पुलिस ने मिटवाया था.दीपासाई राजस्व गांव है. कुछ लोगों ने ”महफूज नगर” का बोर्ड लगाया था. इसे सूचना हटवा दिया गया है. स्थिति नियंत्रण में है. मकर संक्रांति के बाद दोनों पक्षों को अंचल कार्यालय में वार्ता के लिए बुलाया गया है, ताकि स्थायी समाधान निकाला जा सके. –मनोज कु मिश्रा
, अंचल अधिकारी, जगन्नाथपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

