बंदगांव. कराइकेला पंचायत के ग्राम बाउरीसाई ऊपर टोला में आदिवासी कोड़ा एवं मुदी समाज कल्याण संगठन समिति की बैठक जिला स्तरीय सलाहकार सदस्य दीनबंधु मुदी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर दीनबंधु मुदी ने समाज के उत्थान के लिए बहुमूल्य विचार रखे. आगामी राज्य स्तरीय सामाजिक बैठक की जानकारी दी. बंदगांव प्रखंड अध्यक्ष उत्तम मुदी ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सामाजिक एकजुटता, विकास और ग्रामीण स्तर पर संगठन का विस्तार करना है. हमलोगों को अपनी व्यवस्था को जानने और सीखने की जरूरत है. भाषा और संस्कृति ही हमारी समाज की पहचान है. समाज के युवाओं को शिक्षित होने की जरूरत है. शिक्षा से ही समाज का उत्थान संभव है. अंत में सर्वसम्मति से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और सदस्य का चुनाव किया गया. इसमें मंटू मुदी अध्यक्ष, घासी मुदी उपाध्यक्ष, मुरारी कोड़ा सचिव, अग्नू मुदी कोषाध्यक्ष बनाये गये. सदस्यों में सुषमा कोड़ा, शिवानी मुदी, प्रेमशिला मुदी, सुनीता मुदी, लक्ष्मी मुदी, राजेंद्र मुदी, बहादुर मुदी, पंकज मुदी और छुटू कोड़ा को शामिल किया गया. इस मौके पर गणेश मुदी, चुंगी मुदी, ठाकुर मुदी, चामरु मुदी, लखन कोड़ा, लीलमोहन मुदी, धर्मेंद्र मुदी, दीपक मुदी, मंगल मुदी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

