8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : बालू की अवैध ढुलाई कर रहे दो ट्रैक्टर टकराये, चालक फरार

तांतनगर. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त किया, वाहनों के मालिक का पता लगाने में जुटी पुलिस

प्रतिनिधि, तांतनगर तांतनगर ओपी क्षेत्र की चाईबासा- भरभरिया सड़क पर कोकचो के पास बालू लदे दो ट्रैक्टर में आमने-सामने टकरा गये. इसमें एक ट्रैक्टर का अगला चक्का टूटकर दूर फेंका गया. वहीं ट्राली पलट गयी. सूचना मिलते ही तांतनगर ओपी पुलिस पहुंचे. दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. खबर लिखे जाने तक किसी के विरुद्ध में मामला दर्ज नहीं हुआ था. दोनों ट्रैक्टर किसके हैं, पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद चालक फरार हो गये हैं. जानकारी के अनुसार, खरकई नदी से अवैध ढंग से बालू खनन कर ट्रैक्टर चाईबासा की तरफ तेज रफ्तार जा रहा था. वहीं, दूसरा ट्रैक्टर चाईबासा में बालू उतार कर नदी घाट से बालू लेने जा रहा था. कोकचो मरांगगोड़ा के पास दोनों ट्रैक्टर आमने-सामने टकरा गये. ओपी प्रभारी मेघनाथ मंडल ने बताया दुर्घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है. बालू का अवैध खनन के चक्कर में चालक तेजी से ट्रैक्टर दौड़ाते हैं. इन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं होते है. विदित हो खनन विभाग ने बालू घाटों की नीलामी नहीं की है. इसके बावजूद नदी से बालू का अवैध तरीके उठाव कर चाईबासा, झींकपानी व आसपास के क्षेत्रों में पहुंचाया जा रहा है. चौंकाने वाली बात है कि अवैध बालू लदा वाहन जनप्रतिनिधियों के आवास के पास से भी गुजरते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel