चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर थाना के टोकलो रोड में छापेमारी कर पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक मालवाहक पिकअप वाहन और उस पर लदे सात पशुओं को भी बरामद किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्करों द्वारा वाहन पर लादकर पशुओं को टोकलो से चक्रधरपुर बाजार की ओर लाया जा रहा है. सूचना के बाद छापेमारी टीम का गठन करते हुए कार्रवाई की गई. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अवधेश कुमार, सब इंस्पेक्टर प्यारे हसन, सुनील पांडेय, अंजारुल हक, दिलीप कुमार और एएसआई बीरबल चौबे द्वारा टोकलो रोड में शीतला मंदिर के पास छापेमारी की गयी. यहां पिकअप वाहन लदे पशुओं को जब्त किया. वहीं पशु तस्करों में विजय मल्लिक (35) और विभव प्रसाद साहू (20) को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों ओडिशा के जाजपुर जिला के थाना पानीकुई के रहने वाले हैं. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम प्रकाश ने कहा कि पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. इलाके में गो वंशीय पशुओं की तस्करी नहीं चलेगी. तस्करों के लिए यह चेतावनी है. वह पशुओं की तस्करी छोड़कर अन्य कारोबार करें. पकड़े जाने पर सीधे जेल जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

