मनोहरपुर.
मनोहरपुर-जराइकेला मुख्य सड़क पर मनीपुर गांव के समीप रविवार को दो बाइकों में सीधी भिड़ंत हो गयी. इसमें चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार मनीपुर गांव के एक तीखे मोड़ पर दो बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इससे बाइक सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान ओडिशा के बिसरा निवासी विधु भूषण तिर्की (38) तथा बांधटोली निवासी सन्नी साहिल गोप (25), पवन नायक और बैसागो गोप के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को मनोहरपुर अस्पताल पहुंचाया गया.
यहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने सबकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक बिदु भूषण तिर्की अपनी बाइक से बड़बिल से बिसरा की ओर जा रहा था. वहीं दूसरी बाइक पर सवार तीन युवक बांधटोली से मनोहरपुर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान मनीपुर गांव के पास मोड़ पर दोनों बाइकों में जोरदार भिड़ंत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मनोहरपुर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

