जगन्नाथपुर. कोल्हान आदिवासी अधिकार मंच की ओर से शुक्रवार को कुड़मी को आदिवासी सूची में शामिल करने की मांग का विरोध किया गया. मौके पर काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज में जमा हुए. वहां से अनुमंडल कार्यालय तक पदयात्रा निकाली गयी. रैली में जगन्नाथपुर एवं हाटगम्हरिया प्रखंड के लोग डिग्री कॉलेज से जगन्नाथपुर चौक तक पहुंचे. आदिवासी समाज के लोग हाथों में तीर-धनुष के साथ पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए. आदिवासी समाज ने कुड़मी को एसटी में शामिल करने की मांग का विरोध किया. इसके बाद रैली अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी.
आदिवासी समाज की एकजुटता पर जोर:
इस अवसर पर मंच ने आदिवासी समाज की एकजुटता पर जोर दिया. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिनिधियों ने मिलकर अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के तहत आदिवासी अधिकार मंच ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के नाम से एसडीओ को ज्ञापन सौंपा. मंच के बुद्धिजीवियों ने कहा कि झारखंड में निवास कर रहे कुड़मी महतो को एसटी की सूची में नहीं शामिल किया जाये. कुड़मी की भाषा कुड़माली है जो बंगाली से मिलता-जुलता है. ये लोग हिन्दू धर्म पर आस्था रखते हैं. सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक दृष्टिकोण से आदिवासी की अपेक्षा काफी मजबूत हैं. आदिवासी परंपरा से बिल्कुल बेमेल जाति को एसटी की सूची में शामिल नहीं किया जाए. इस मौके पर काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

