चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर रेल मंडल के मुर्गा महादेव और देवझर स्टेशनों के बीच गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे लौह अयस्क से लदी मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. यह मालगाड़ी देवझर से क्योंझर की ओर जा रही थी. दुर्घटना के कारण अप और डाउन रेल लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गयी. यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है. जानकारी के अनुसार, मुर्गा महादेव स्टेशन के समीप मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतर गयी. ट्रेन की एक बोगी अप लाइन की ओर झुक गयी. घटना के कारण पुरी-बड़बिल एक्सप्रेस को मुर्गा महादेव स्टेशन के आउटर सिग्नल पर रोकना पड़ा.राहत कार्य में जुटा रेलवे, देर रात परिचालन शुरू होने की संभावना
सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय से वरिष्ठ रेल अधिकारी, इंजीनियरिंग स्टाफ और तकनीकी टीम मौके के लिए रवाना हो गयी. राहत और मरम्मत कार्यों में तेजी लाने के लिए क्रेन और अन्य भारी उपकरणों को भेजा गया है. रेलवे की टीम बेपटरी हुई बोगियों को पुनः ट्रैक पर लाने के प्रयास में युद्धस्तर पर लगी है, ताकि रेल परिचालन शीघ्र बहाल किया जा सके. सूत्रों के अनुसार, रात तक परिचालन बहाली की संभावना है.
शेष बोगियां देवझर ले जाते समय दोबारा पटरी से उतरीं
हालांकि, पटरी पर मोजूद मालगाड़ी की बाकी बोगियों को देवझर स्टेशन की ओर भेजा गया, लेकिन दुर्भाग्यवश वहां भी दो बोगियां पटरी से उतर गयीं. इससे स्थिति और जटिल हो गईयी. परिचालन बहाली में और अधिक समय लगने की आशंका है. घटना में मालगाड़ी के डिब्बों और रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है