चक्रधरपुर.
दुर्गा पूजा में ट्रेनों में भारी भीड़ चल रही है. शनिवार को भारी भीड़ व लंबी वेटिंग को देखकर कई यात्रियों ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी. कई यात्री ट्रेनों के टॉयलेट के सामने बैठकर घर जाते देखे गये. रविवार से दुर्गा पूजा धूमधाम से शुरू हो जायेगी. शनिवार से रेलकर्मियों ने पूजा की छुट्टी लेकर अपने घरों की ओर रुख कर रहे हैं. भीड़ को देखते हुए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था नहीं की गयी है.तत्काल के जरिये कंफर्म सीट की उम्मीद में लोग
चक्रधरपुर के रेलवे टिकट काउंटर में शनिवार को काफी लोग तत्काल के जरिये कंफर्म सीट की उम्मीद में सुबह से ही कतार में लगे थे. तत्काल में भी कुछ लोगों को ही टिकट मिल सका. अधिकतर लोगों को वेटिंग से जूझना पड़ा. लोगों को विवशता के कारण वेटिंग टिकट लेना पड़ा. अब किसी भी ट्रेन में कंफर्म बर्थ मिलना मुश्किल है. अब लोगों के लिये तत्काल टिकट से कंफर्म टिकट लेने का विकल्प बचा है. तत्काल टिकट में कंफर्म व वेटिंग मिलना भी लॉटरी मिलने से कम नहीं है.
लेट चलने से यात्रियों में आक्रोश
इन दिनों यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल सुर्खियों में है. इससे रेलवे की छवि भी धूमिल हो रही है. त्योहार में इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से चक्रधरपुर नहीं आयी. वहीं उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन समेत दर्जनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही है. इससे यात्रियों में आक्रोश बढ़ रहा है.स्पेशल ट्रेनों में भी बर्थ नहीं
भीड़ को देखते हुये रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलायी हैं. त्योहार में इन ट्रेनों में भी बर्थ खाली नहीं है. लगातार वेटिंग की संख्या बढ़ रही है. इससे रेलवे को बर्थ की वैकल्पिक व्यवस्था व नियमित ट्रेनों को निर्धारित समय पर चलाने की जरूरत है.वेटिंग लिस्ट को देखते हुये दपू रेलवे द्वारा ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ा जाता है. ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने के लिए दपू रेलवे को प्रस्ताव भेजी गयी है. कई स्पेशल ट्रेनें भी चलायी गयी हैं. ट्रेनों की स्थिति को देखते हुए जल्द ही अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा.-आदित्य चौधरी, जनसंपर्क अधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

