मनोहरपुर.
पुलिस ने मनोहरपुर के एक व्यक्ति को ठगने आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के मोतिहारी जिले के केसरिया थाना के चांद पारसा गांव निवासी नीरज सहनी, सतेंद्र सहनी और मुरारी महतो शामिल हैं. इनलोगों के पास से पुलिस ने चार चार एटीएम, तीन एंड्रॉयड मोबाइल, 12 हजार रुपये और रुमाल में बंधा हुआ कागज से बना 500 रुपये नोट के गड्डी भी बरामद हुए हैं.डीएसपी जयदीप लकड़ा ने बताया कि मनोहरपुर निवासी गणेश लकड़ा ने इनके विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी उन्होंने पुलिस को बताया कि वह केनरा बैंक की स्थानीय शाखा में 12 हजार रुपये जमा करने गये. तभी उक्त तीनों ने उन्हें बहला-फुसलाकर डेढ़ लाख रुपया जमा कराने के बदले पैसे का लालच देकर डेढ़ लाख रुपये का रुमाल में लपेटकर कागज से बनी 500 रुपया की गड्डी देकर उनसे 12 हजार रुपये की ठगी कर ली. ठगी के बाद तीनों ऑटो से कहीं जाने लगे. इधर गणेश लकड़ा को लगा कि वह ठगी का शिकार हो चुका है. तब उसने ऑटो स्टैंड से ही अन्य लोगों के सहयोग से ऑटो वाले को फोन कर रुकवाया और पीछा कर तीनों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. शिकायतकर्ता के आवेदन पर तीनों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

