चक्रधरपुर. सारंडा समेत तीन जोड़ी मेमू ट्रेन दोनों ओर से सोमवार को रद्द रहेगी. चक्रधरपुर रेल मंडल ने टाटा से खुलने वाली टाटा-राउरकेला, टाटा-चाईबासा व चक्रधरपुर से खुलने वाली सारंडा मेमू ट्रेन को रद्द कर दिया है. रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने की वजह नहीं बतायी है. वहीं, रविवार को भी यह जोड़ी मेमू ट्रेनें दोनों ओर से रद्द थी.
ये ट्रेनें रद्द रहेंगी :
68043/68044 टाटानगर-राउरकेला-टाटानगर मेमू , 68025/68026 चक्रधरपुर- राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू , 68137/68138 टाटानगर- चाईबासा-टाटानगर मेमूआद्रा में ब्लॉक आज से, आसनसोल-आद्रा मेमू रहेगी रद्द:
चक्रधरपुर. आद्रा मंडल में 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक रेलवे विकास कार्यों के लिए रॉलिंग ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण 29 सितंबर व 5 अक्टूबर को 68046 आसनसोल-आद्रा मेमू ट्रेन रद्द रहेगी. 4 अक्टूबर को 18601 टाटा-हटिया ट्रेन भाया चांडिल-गुंडाबिहार-मुरी मार्ग से परिवर्तित होकर चलेगी. 5 अक्टूबर को 18184 बक्सर-टाटा बक्सर में 90 मिनट रीशेड्यूल होकर चलेगी, जबकि 18036 हटिया-खड़गपुर ट्रेन हटिया में 2 घंटे रीशेड्यूल होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

