मनोहरपुर. सेल-संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल चिरिया के मेधावी और प्रशिक्षित खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाकर विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है. विद्यालय की 9वीं कक्षा की राखीश्री नाग, 10वीं कक्षा की प्रार्ची नाग और दिव्यांशी समद को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 5100 रुपये की सम्मान राशि प्रदान की गयी. पुरस्कार वितरण के दौरान विद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिव नारायण सिंह ने क्रीड़ा शिक्षक सुमित सेनापति, हिन्दी शिक्षक कर्ण सिंह आर्य और भौतिक विज्ञान शिक्षक आरके मिश्रा की उपस्थिति में तीनों छात्राओं को चेक और सम्मान प्रदान किया. नेशनल लेवल स्पोर्ट्स सत्र 2024-25 के दौरान अंडर-17 प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं. राखीश्री नाग ने नेशनल कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता व प्रार्ची नाग ने तीरंदाजी में बेहतरीन प्रदर्शन कर चार में तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया. दिव्यांशी समद ने आर्चरी (तीरंदाजी) में दो गोल्ड और दो सिल्वर मेडल अपने नाम किए. विद्यालय के प्रार्थना सभा में डॉ. शिव नारायण सिंह ने तीनों छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि ये छात्र भविष्य में भी क्लस्टर, जोनल और नेशनल लेवल प्रतियोगिताओं में विद्यालय का परचम लहरायेंगी. इस सफलता का श्रेय रेखा कुमारी, डॉ. बीर सिंह, सेल चिरिया के महाप्रबंधक रवि रंजन और विकास दयाल सहित सभी सहयोगियों को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

