चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) के टाटा कॉलेज के बैंक (पीएनबी) खाते से दो फर्जी चेक के सहारे एक करोड़ 58 लाख 96 हजार 800 रुपये की निकासी के आरोप में चाईबासा पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उनके पास से 14 लाख 80 हजार रुपये नगद बरामद किये गये हैं. उक्त जानकारी पश्चिमी सिंहभूम जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने सोमवार को पुलिस लाइन में पत्रकारों को दी.
टीम ने ओडिशा, बंगाल, छत्तीसगढ़ और झारखंड में की छापेमारी :
कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने 18 फरवरी, 2025 को मुफ्फसिल (चाईबासा) थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. थाना में धारा-316(2), 318(4), 338, 336 (3), 340(2), 341 (1), 61 (1) के तहत मामला दर्ज है. इसके बाद एसपी के निर्देश पर एसआइटी का गठन किया गया. एसआइटी ने तकनीकी बिन्दुओं पर जांच की. टीम ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ तथा झारखंड के रामगढ़, रांची व बोकारो में छापेमारी की.गिरफ्तार आरोपी
1.धनंजय कुमार प्रजापति (35 वर्ष), मधुकरपुर, कस्टमर थाना (बोकारो) का निवासी है. वर्तमान में रामगढ़ जिले के परसौतिया स्थित पानी टंकी रोड में रहता है.
2. संजय कुमार (35 वर्ष), इएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक की कडरू (रांची) शाखा का असिस्टेंट मैनेजर है. रामगढ़ के परसोतिया स्थित बाजारटांड़ का रहने वाला है.3. अमृता शर्मा (26 वर्ष), यस बैंक की चास (बोकारो) शाखा की कर्मचारी है और बोकारो जिले के चास थाना के तारानगर की रहने वाली है.
बरामद राशि व सामान
1. 14.80 लाख रुपये नकद2. मोबाइल फोन : 05
3. एटीएम कार्ड : 014. बैंक का चेक : 73 पीसपुलिस ने 93 लाख रुपये डेबिट फ्रीज कराया
मामले में पुलिस ने राज्य और राज्य से बाहर की विभिन्न बैंक शाखाओं से संपर्क किया और मामले में अवैध रूप से निकासी हुए 1,58,96,800 रुपये में से लगभग 93 लाख रुपये डेबिट फ्रीज कराया. बैंक के माध्यम से वादी के खाता से अदायगी की कार्रवाई की जा रही है.
अभियुक्तों ने किया अपराध स्वीकारमामले में संलिप्त बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी और रुपयों की बरामदगी के लिए लगातार छापामारी जारी है. गिरफ्तार आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है.छापेमारी टीम :अपर पुलिस अधीक्षक अभियान पारस राणा, सहायक पुलिस अधीक्षक सह मुफ्फसिल थाना प्रभारी निखिल राय, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी, सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

