11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : रिटायर बैंककर्मी से ठगी मामले में तीसरा आरोपी देवघर से गिरफ्तार

चाईबासा. 13 नवंबर को मुफस्सिल थाना में दर्ज कराया था मामला

चाईबासा.

मुफस्सिल थाना के करलाजोड़ी निवासी रिटायर बैंककर्मी परमेश्वर पूर्ति का जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराने के नाम पर साइबर अपराधियों ने 13 नवंबर को 16.92 लाख रुपये की ठगी कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने तीसरा आरोपी मो नसीम अंसारी को देवघर से गिरफ्तार किया है. मो नसीम अंसारी देवघर जिला के खागा थाना के परसनी गांव का रहने वाला है. एसडीपीओ बहामन टुटी ने शुक्रवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस कांड में संलिप्त अन्य साइबर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी जारी है. इससे पूर्व मामले में मो सकीर अंसारी व मो इकबाल अहमद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है.

बताया कि सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर 6 दिसंबर को साइबर ठग मो सकीर अंसारी एवं मो इकबाल अहमद की स्वीकारोक्ति के आधार पर शुक्रवार को इस कांड में ठगी के रुपये निकासी करने में प्रयुक्त एटीएम कार्ड मुहैया कराने वाले अपराधकर्मी नसीम अंसारी (28) को देवघर से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से एप्पल का मोबाइल जब्त किया गया. मो नसीम अंसारी पर पालाजोरी थाना में दो और साइबर थाना देवघर में दो मामले दर्ज हैं. छापेमारी टीम में एसडीपीओ बहामन टुटी, पुअनि चन्द्रशेखर, मुफ्फसिल थाना सअनि नागेन्द्र एवं जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel