चाईबासा.
छठ पर्व को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक अमित रेनू ने चाईबासा के छठ घाटों का निरीक्षण किया गया. उपायुक्त ने रोरो नदी के भैंसी घाट, करणी मंदिर घाट, गांधी टोला घाट व कुम्हारटोली घाट का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने बताया कि पदाधिकारियों को साफ-सफाई व श्रद्धालुओं की सुविधा से जुड़ी सभी व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है. सभी घाट पर पानी की गहराई के आवश्यकतानुसार सुरक्षित स्थान तक बैरिकेडिंग करने, घाटों और मार्गों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था कराने के लिए निर्देश दिये गये हैं. व्रतियों के लिए चेंजिंग स्थल, शौचालय की सुविधा होगी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासन क्रियाशील है. घाट तक आने वाले मार्गों व आसपास पार्किंग व्यवस्था के लिए उचित स्थल को चिन्हित रखने का निर्देश दिया गया है. घाटों व स्थलों पर दंडाधिकारी सहित पुलिस बल प्रतिनियुक्त रहेंगे. किसी भी तरह की सूचना पर तीव्र कार्रवाई सुनिश्चित करने को निर्देश दिया गया है. निरीक्षण के क्रम में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, चाईबासा नगर परिषद के नगर प्रबंधक व चक्रधरपुर में चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तथा सहायक समाहर्ता, सार्जेंट मेजर व अन्य उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

