Chaibasa News : आद्रा रेल मंडल में 5 से 11 जनवरी तक रहेगा ब्लॉक, 8 ट्रेनें रद्द, 12 शॉर्ट टर्मिनेट

टाटानगर के साथ बिहार, ओडिशा व बंगाल के यात्रियों को होगी परेशानी
चक्रधरपुर.
दक्षिण पूर्व रेलवे ने आद्रा रेल मंडल में रेल पटरियों के रख-रखाव एवं मरम्मत कार्य को लेकर सोमवार (पांच जनवरी) से 11 जनवरी तक रोलिंग ब्लॉक लेने का फैसला किया है. इस दौरान ट्रैक की मरम्मत का कार्य किया जायेगा. आद्रा रेल मंडल में रेल पटरियों के रख-रखाव एवं मरम्मत कार्य के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है. रेलवे के इस फैसले का सीधा असर टाटानगर के अलावा झारखंड, बिहार, ओडिशा व पश्चिम बंगाल के हजारों रेल यात्रियों पर पड़ेगा. रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इस अवधि में आठ ट्रेनों को पूर्ण रूप से रद्द कर दिया गया है, जबकि 12 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन एवं शॉर्ट ऑरिजिनेशन के तहत चलाया जायेगा, जबकि चार ट्रेनें निर्धारित समय से विलंब से प्रस्थान करेंगी. इसके अलावा कुछ ट्रेनों को नियंत्रित (रेगुलेट) कर चलाने और एक ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से संचालित करने का निर्णय लिया गया है.इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द
छह जनवरी : आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू ( 68046- 68045)आठ व 11 जनवरी : आद्रा-बराभूम-आद्रा मेमू पैसेंजर ( 68053-68054)छह व 10 जनवरी : आद्रा-भागा-आद्रा मेमू ( 68077-68078)पांच, आठ और 11 जनवरी : आद्रा-आसनसोल-आद्रा मेमू ( 68061-68062 )
गंतव्य से पहले यात्रा समाप्त करेंगी और खुलेंगी ये ट्रेनें
झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस (18019-18020) पांच, नौ व 11 जनवरी को बोकारो स्टील सिटी तकवर्द्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस (13503-13504) : पांच से 11 जनवरी तक गोमो तक
टाटानगर-आसनसोल मेमू (68056-68060) छह जनवरी को आद्रा तकआसनसोल-पुरुलिया मेमू (63594-63593) पांच, आठ व 11 जनवरी को आद्रा तक
आसनसोल-टाटानगर मेमू (68055/68056) सात जनवरी को आद्रा तकआद्रा-मेदिनीपुर मेमू (68090-68089) छह जनवरी को चंद्रकोणा रोड तक
हावड़ा-जनशताब्दी (12021) चार जनवरी को टाटा से बड़बिल के बीच नहीं चलेगीबड़बिल-हावड़ा (12022) चार जनवरी को बड़बिल से टाटा के बीच रद्द रहेगी.
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
छह जनवरी को टाटानगर से रवाना होने वाली 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चांडिल, पुरुलिया, कोटशिला और मुरी होते हुए हटिया तक जायेगी.पांच से 11 जनवरी तक 12802 आनंद विहार-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को चंद्रपुरा-राजाबेरा रेलखंड में 30 मिनट तक नियंत्रित कर चलाया जायेगा.
छह, सात व 10 जनवरी को कटिहार से चलने वाली 28182 कटिहार-टाटानगर एक्स. को बर्नपुर स्टेशन पर 30 मिनट तक नियंत्रित रखा जायेगा.नौ जनवरी को थावे से चलने वाली 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस को बर्नपुर स्टेशन पर 30 मिनट तक नियंत्रित रखा जायेगा.
परिवर्तित मार्ग व नियंत्रित होकर चलेगी ये ट्रेनें
18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 6 जनवरी को परिवर्तित मार्ग से चांडिल, पुरुलिया, कोटशिला व मुरी होकर हटिया चलेगीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




