चाईबासा. आदिवासी किसान मजदूर पार्टी ने मंगलवार को चाईबासा के पिल्लई हॉल में जिला सम्मेलन का आयोजन किया. यहां वक्ताओं ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम में बड़ी कंपनियों ने आयरन और चूना पत्थर का कारोबार किया. इसके बावजूद यहां के आदिवासी मजदूर व किसानों का विकास नहीं हुआ. मजदूरों का हक और अधिकार के लिए आवाज उठाने वाले जॉन मिरन मुंडा को साजिश के तहत 13 बार जेल, तीन बार सीसीए जैसे केस में फंसाया जाता रहा है. सरायकेला जिला अध्यक्ष सुनील गगाराई ने कहा कि मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं मिल रही है. पश्चिमी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया ने कहा कि झारखंड को लूट खंड बना दिया है. पलायन नहीं रुक रहा है. महामंत्री अंजनी कुमार पांडे ने कहा कि जॉन मिरन मुंडा की रिहाई के लिए गांव-गांव में हस्ताक्षर अभियान चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

