चाईबासा.
राज्य स्तरीय एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का पिल्लई हॉल में आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं कला उत्सव का गुरुवार को उपायुक्त चंदन कुमार ने उद्घाटन किया. इसमें काफी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि विद्यार्थी लक्ष्य का निर्धारण कर पढ़ाई करें. उन्होंने किताब से दोस्ती करने की सलाह दी. कहा कि किताब से बढ़कर कोई अच्छा मित्र नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि इससे अच्छा अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए कोई और प्लेटफार्म नहीं हो सकता.इस उत्सव में एकलव्य तोरसिंदरी खूंटपानी, एकलव्य सलगाडीह रांची, एकलव्य बसिया गुमला, एकलव्य कुजरा लोहरदगा, एकलव्य काठीजुड़िया दुमका, साहिबगंज, गोड्डा, गिरिडीह जिला के विद्यार्थियों ने भाग लिया. गुरुवार को एलोकेशन सीनियर-जूनियर ट्राइबल गीत, सीनियर-जूनियर क्लासिकल डांस, सीनियर ट्राइबल ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया. 20 सितंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम का संचालन आसरा चाईबासा द्वारा तथा झारखंड आश्रम एकलव्य विद्यालय शिक्षा समिति, झारखंड सरकार, कल्याण विभाग द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है. उपायुक्त द्वारा निर्णयक मंडली को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में आसरा संस्था के अध्यक्ष सुधीर गोप, संस्थापक शिवकर पूर्ति, सचिव सरोज पूर्ति, कोषाध्यक्ष दीपिका चौधरी, शिक्षा अधिकारी भागीरथी गोप एवं सभी एकलव्य विद्यालयों के शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा. मंच संचालन शिरीन धारा एक्का एवं सलिल मोहन सिंह बोयपाई ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

