27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा : ट्यूशन से घर लौट रही बच्ची से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

सदर थाने में पीड़िता के माता-पिता ने मामला दर्ज कराया

चाईबासा. चाईबासा सदर थाना क्षेत्र के बड़ीबाजार में 11 साल की बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने 45 वर्षीय रहिसूर रहमान उर्फ कालू को गिरफ्तार किया है. आरोपी बड़ी बाजार साहिल चौक कुम्हारटोली का निवासी है. पीड़िता के पिता के बयान पर मंगलवार की आधी रात को सदर थाना में छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया. बताया जाता है पीड़िता रोजाना की तरह 7 मई की शाम साढ़े चार बजे ट्यूशन गयी थी. वहां से घर लौटने के दौरान रास्ते में आरोपी ने बच्ची को अपने पास बुलाया. उसे बैठाकर कोल्ड ड्रिंक पिलाने की बात की. आरोपी ने बच्ची के बदन पर हाथ रखकर छेड़छाड़ की. बच्ची को किसी से नहीं बताने की धमकी दी. बच्ची रोते हुए घर पहुंची और माता-पिता को बताया. माता-पिता ने ट्यूशन शिक्षिका को जानकारी दी. शिक्षिका ने व्यक्ति का पता लगाया. पीड़िता के माता-पिता आरोपी का घर पूछताछ करने गये, तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि जो करना है करो. बताया गया कि पूर्व में भी आरोपी ने बच्ची के साथ छेड़खानी की थी.

मंझारी : 17 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म, आरोपी गया जेल

मंझारी थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म के आरोपी कोलाय बिरुवा उर्फ बच्चन को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. आरोपी मंझारी थाना क्षेत्र के कुंदरुगुटु गांव का रहनेवाला है. पीड़िता के बयान पर 11 मई, 2024 को थाना में पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया है. पीड़िता ने बताया कि 10 मई की सुबह करीब 10 बजे आरोपी ने फोन कर लोवागोड़ा गांव बुलाया. आरोपी उसे बाइक पर बैठाकर अपना गांव कुंदरुगुटू ले गया. रात में उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी उसे छोड़कर भाग गया. वह किसी तरह गांव पहुंची और माता-पिता को आपबीती बतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें