चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता से उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुल रुंगटा, चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के नितिन प्रकाश, राज्यपाल द्वारा मनोनीत विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य डाॅ रंजीत प्रसाद ने मुलाकात की. मौके पर विश्वविद्यालय की वर्तमान स्थिति, भविष्य की संभावनाओं और सर्वांगीण विकास पर गहन चर्चा हुई. कुलपति ने कहा कि समाजसेवियों और उद्योग जगत के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के सुझाव और सहयोग से विश्वविद्यालय को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रोजगार सृजन और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान बनाया जायेगा. इसके लिए शीघ्र ही आइक्यूएसी सेल की बैठक कर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जायेगी. समाजसेवियों और उद्यमियों ने विश्वविद्यालय के विकास में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

