चक्रधरपुर.
शहर के जवाहर लाल नेहरू कॉलेज से गुरुवार को हर घर तिरंगा यात्रा निकाली गयी. तिरंगा यात्रा में कॉलेज के विद्यार्थियों ने हाथों में राष्ट्रीय तिरंगा लेकर उत्साहपूर्वक भाग लिया. यात्रा कॉलेज से शुरू होकर पवन चौक होते हुए पुनः कॉलेज में संपन्न हुई. इस दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति के जोशीले नारों से पूरे वातावरण को गूंजा दिया.प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास कुमार ने कहा कि 15 अगस्त उन स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाने वाला दिन है जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति देकर हमें आजादी दिलाई. यह दिन हमारे लिए गर्व और उत्साह का प्रतीक है. आजादी केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है. हमें अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश को आगे बढ़ाना है. उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वे 15 अगस्त को अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराएं और देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाएं. इस अवसर पर प्रो. आदित्य कुमार, प्रो. सास्वती कुमारी, प्रो एसपी रावत, काकुली षाड़ंगी, भवानी मिश्रा, प्रो राजेश यादव, सानू प्रधान, अमर कांडेयांग, सनातन महतो, मनसा महतो, सिनी कुई हेमब्रम, इंद्रजीत मुंडा, तारा देवी आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

