22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : भारत आदिवासी पार्टी का धरना 11 को

डीएमएफटी मद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए गुरुवार को भारत आदिवासी पार्टी की मनोहरपुर विधानसभा स्तरीय बैठक नंदपुर में हुई

मनोहरपुर. डीएमएफटी मद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए गुरुवार को भारत आदिवासी पार्टी की मनोहरपुर विधानसभा स्तरीय बैठक नंदपुर में हुई. इसमें जिला मुख्यालय चाईबासा में 11 नवंबर को एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर रणनीति तैयार की गयी. भारत आदिवासी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशील बारला ने कहा कि वर्ष 2015 में खान और खनिज अधिनियम-1957 में संशोधन कर जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट का गठन किया. डीएमएफटी मद में वित्तीय वर्ष अगस्त 2025 तक में 3344 करोड़ जमा किये गये. इसमें 1846 करोड़ रुपये खर्च किये गये, लेकिन दुर्भाग्य है कि खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट नियमावली में उल्लेखित ग्राम सभाओं से पारित योजनाओं को छोड़कर अन्य योजनाओं पर डीएमएफटी की राशि अधिकारियों द्वारा अपने चहेते संवेदकों को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि डीएमएफटी मद में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर 11 नवंबर को जिला मुख्यालय चाईबासा में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल एवं मुख्य न्यायाधीश को उच्च स्तरीय जांच की मांग की जायेगी. बैठक को एग्नेस पूर्ति, बलदेव जाते, विल्सन बहंदा, सुनील भेंगरा, मोजेस चेरोवा, सुनील होनहागा ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel